Local kalakar

इश्क़

क्या तुम्हे किसी से इश्क़ हुआ है ?
यूं जो बहके बहके रहते हो
खुद से क्या क्या कहते हो
ना औरों की तुम सुनते हो
बस पागल पागल कहते हो

सब पूछे तुम्हे क्या हुआ है
क्या तुम्हें किसी से इश्क़ हुआ है ?

कोई बात बिना तुम हंसते हो
कोई दर्द बिना तुम रोते हो
कोई राह बिना तुम चलते हो
कोई आग बिना तुम जलते हो

सब पूछे तुम्हें क्या हुआ है
क्या तुम्हें किसी से इश्क़ हुआ है ?

Next Post

Previous Post

Leave a Reply

© 2026 Local kalakar

Theme by K Techno