Local kalakar

खूबसूरत जिंदगी

जिंदगी खूबसूरत हैं अगर , नही खोया तुमने कोई अपना
जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, पूरा हुआ हैं कोई सपना

जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, वजह हो तुम किसी के मुस्कुराने की
जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, अच्छाई दिखे तुम्हें ज़माने की

जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, अपनों को दिया तुमने वक्त अपना
जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, राहों में मिला तुम्हें कोई अपना

जिंदगी खूबसूरत हैं अगर , तुम जो चाहों वो पा जाओ
जिंदगी खूबसूरत हैं अगर, गम में भी तुम मुस्कुराओं

Next Post

Previous Post

2 Comments

  1. Test April 30, 2023

    Very nice

Leave a Reply

© 2025 Local kalakar

Theme by K Techno