Local kalakar

आजकल इश्क़ मुझे तमाशा सा लगता है

जिनसे मिलने की तमन्ना रही उम्र भर

ज़िक्र उनका अब कहीं नहीं होता है

वो बाशिंदे इस शहर के अब नहीं होंगे शायद

क्यूंकि इस शहर का मिज़ाज अब फीका है

रौनक उस मोड़ पर बढ़ती है दिन ढले आज भी

इंतजार जाने किस किसको किस किसका है

कितने मायूस चेहरे दिखते है मुझे हर तरफ

हर कोई अपने किरदार में क्या फबता है

आजकल इश्क़ मुझे तमाशा सा लगता है

पहले थोड़ा कम अब ज्यादा सा लगता है

इस शहर में मुझे सब अजनबी सा लगता है

आजकल इश्क़ मुझे तमाशा सा लगता है

Next Post

Previous Post

Leave a Reply

© 2025 Local kalakar

Theme by K Techno