Local kalakar

रंग

सब कुछ बदलता हैं | हालत के साथ और मन की इच्छाओं के साथ सब कुछ बदलता हैं | जो आज तुम्हारा हैं, वो कल तुमसे खफा हो सकता हैं,जो आज खफा है वो कल तुम्हारा हो सकता हैं | हर मोड़ पर जिंदगी हमें अनेक रंग दिखाती है , वो हम ही है जो अपनी इच्छा से पसंदीदा रंग को ओढ़ लेते हैं |

हर रंग का अपना संघर्ष है , किसी का थोड़ा कम तो किसी का थोड़ा ज्यादा लेकिन हम अपने विवेक और जीवन संघर्ष में उलझ कर सदैव वो रंग ओढ़ते है जो हमें क्षणिक खुशी का एहसास दिलाता हैं| जो सबसे ज्यादा संघर्षपूर्ण रंग हैं वो थोड़ा फीका होता हैं , ये रंग वक़्त और मेहनत के साथ उभरता हैं ,परन्तु हमारी नज़रे फीका देखने की आदी नहीं होती | हम जानकर भी अनजान बनते है और गलत रंग में रंग जाते हैं |

Next Post

Previous Post

Leave a Reply

© 2025 Local kalakar

Theme by K Techno